गैगेस्टर में वांछित गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_982.html
जौनपुर। चन्दवक थाने की पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट मंें वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष चन्दवक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रतनुपुर कस्बे के बाहर, रतनुपुर से थाना गद्दी की तरफ जा रहे अभियुक्त प्रमील राजभर पुत्र श्रीराम राजभर निवासी पारापाटी थाना चन्दवक जनपद को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त थाना चोलापुर वाराणसी के धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है, साथ ही न्यायालय अतिरिक्त जनपद वाराणसी से दो प्रकरण में गैर जमानतीय वारंट तथा धारा 82 दं0प्र0सं0 के तहत नोटिस भी निर्गत है।