करेंट से अबोध झुलसा
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_979.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय थाना क्षेत्र के लौह गांव में करेंट लगने से एक डेढ़ वर्षीय अबोध बच्ची घायल हो गयी । बताते है कि बुधवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के लौह गांव के मोहम्मद अमजद की डेढ़ वर्षीय पुत्री बेबी घर के अंदर बने कमरे में खेल रही थी घर में पहले से जमीन पर गिरे बिजली के तार छू जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी । परिजन तत्काल उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर ले गए । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।