सात वर्ष की पूजा को डाक्टरों ने दिया नया जीवन
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_977.html
जौनपुर। राष्ट्रीय
बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर0बी0एस0के0) के अन्तर्गत जन्मजात विकलांगता से
ग्रसित गरीब बच्चों के निःशुल्क सर्जरी की व्यवस्था है। इसके तहत आरबीएसके
टीम-ए, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज के डा0 दिनेश कुमार यादव एवं
उनकी टीम ने सी0एच0डी0 (जन्मजात हृदय रोग) पीडि़त सुजानगंज ब्लाक के
बाबूपुर गाँव निवासी जियालाल यादव की सात वर्षीय पुत्री कु0 पूजा की अलीगढ़
मेडिकल कालेज के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क सर्जरी करके कु0 पूजा को नया
जीवन दिया है।
मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय, नोडल आर0बी0एस0के0 डा0 डी0पी0 यादव व
डी0ई0आई0सी0 मैनेजर अमित कुमार गौड़ के निर्देश पर जन्मजात हृदय रोग से
पीडि़त कु0 पूजा की आर0बी0एस0के0 टीम द्वारा 13 अप्रैल 2019 को अलीगढ़
मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहाँ पर वहाँ के चिकित्सकों द्वारा 16
अप्रैल 2019 को कु0 पूजा के जन्मजात हृदय रोग की सफलतापूर्वक सर्जरी की
गयी।