भारत विकास परिषद ने दो स्थानों पर लगाया निःशुल्क प्याऊ
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_969.html
जौनपुर।
भारत विकास परिषद द्वारा नगर के दो स्थानों पर निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था
की गयी जिसका उद्घाटन मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष शरद पटेल व विक्रम गुप्त
ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अतुल जायसवाल ने
कहा कि शेषपुर-कचहरी रोड व कटघरा में निःशुल्क प्याऊ का शुभारम्भ किया
गया। पूर्व अध्यक्ष भुगुनाथ पाठक ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना पुनीत का
कार्य है। दंत रोग विशेषज्ञ डा. गौरव मौर्या व मोती लाल ने संयुक्त रूप से
कहा कि शहर में कहीं भी आवश्यकता पड़ी तो हम निःशुल्क प्याऊ लगाने के लिये
तैयार हैं। अन्त में अमित निगम ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर
पर अवधेश गिरि, नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, रिषि श्रीवास्तव, इं.
रमेश गुप्ता, दिलीप जायसवाल, महेन्द्र प्रताप चौधरी, प्रशांत कुमार सहित
तमाम लोग उपस्थित रहे।