आंबेडकर के पंच तीर्थ को सरकार ने पूरा किया

  जौनपुर । नगर में गांधी चौराहे पर धर्म संस्कृत संगम एव अखिल भारतीय बौद्ध शोध संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित आयोजित डॉ0 आंबेडकर का समग्र चिन्तन एवं भगवान् बुद्ध संगोष्ठी में राष्ट्रीय संयोजक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि   विगत पांच वर्षों में भारत सरकार ने महापुरुषों के मान सम्मान के लिए अभूतपूर्व कार्य कार्य किये । आंबेडकर  के पंच तीर्थ को सरकार ने पूर्ण किया । उनके जन्म स्थान महू में भब्य स्मारक, नागपुर में दीक्षा स्थल को विश्व स्तरीय ए श्रेणी का पर्यटन स्थल की गरीमा के अनुरूप तीब्र विकास करना,  महाराष्ट्र में इंदु मिल की जमीन खरीद कर चैत भूमि पर स्मारक बनाना, दिल्ली में  बाबा साहब के निर्वाण स्थल पर अनूठा स्मारक बनाना तथा नई दिल्ली के जनपथ मार्ग पर अम्बेडकर इन्टर नेशनल सेंटर बनाने का कार्य एवं  उनके लन्दन स्थित आवास को भी मोदी सरकार ने खरीद कर बाबा साहब से सम्बन्धित संग्रहालय बना दिया ।उन्होंने कहा गरीबो मजलूमों वंचित जमात के लिए सरकार ने बड़ी बड़ी योजनाये चलाई जिससे उनके जीवन स्तर को सुधारा जा सके। उन्होने कहा कि कांशी राम का अधूरा सपना, भाजपा अब करेगी पूरा। सुश्रीमायावती को चाहिये कि ८५ प्रतिशत बहुजन समाज जिसका वह नेत्रृत्व करती हैं उस बहुजन समाजबादी पार्टी को अविलंब भाजपा में विलय कर दें इसी में उनकी और उनके पार्टी की भलाई है।  क्योंकि अब वे अकेली कांशीराम के सपनों को पूरा नहीं कर सकतीं। उनके लगभग सभी महारथी और सेनापति भाजपा में विलय कर ही चुके हैं पार्टी के आधार भूत थिंकटैंक बामसेफ एवं डीएसफोर के लोग भी उच्च पदों पर स्थापित किए जा ही रहे हैं इस लिए देर न करें अन्यथा पछताना पड़ेगा।  कार्यक्रम में राजेन्द्र बौद्ध ,राम सुमिरन सहित सैकड़ो की संख्या में बौद्ध अनुयायियों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन करनी सेना के वाराणसी मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया।

Related

news 1783003641369974586

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item