दिव्यांग बोले पहले मतदान , बाद में जलपान
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_934.html
जौनपुर। मतदान फीसद बढ़ाने को प्रशासन की कवायद जारी है। खुटहन में गौतम बुद्ध सक्षम दिव्यांग शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान
कबीरुद्दीनपुर के सहयोग से मंगलवार को दिव्यांगों ने मतदाताओं को जागरूक
करने के लिए रैली निकाली। जागरूकता संदेश की तख्तियां लेकर पूरे गांव का
भ्रमण कर वोटरों से शत प्रतिशत मतदान की अपील किया। रैली को विद्यालय
प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा ने
कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है। उन्होंने कहा कि एक वोट देश का
भविष्य तय करता है। ऐसे में मतदान जरूर करें। प्रबंधक लक्ष्मीकांत भारतीय,
मो. नासिर, जयराम, प्रदीप राव, अरविद कुमार, रामप्रेम भारतीय, गायत्री,
पूनम, संतोष शामिल रहे। सुजानगंज के जयराजी कन्या जूनियर हाईस्कूल बेर्रा,
अलैया के बच्चों व शिक्षकों ने मतदाताओं को जागरूक करने को रैली निकाली।
रैली स्कूल से होकर बेर्रा, तिलहुआ, मिश्राइन पट्टी, भैसाही, देवकली, होते
हुए रैली विद्यालय पहुंची।