डीएम ने बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_932.html
जौनपुर। जिले
के लोगो को मतदाता बननें एवं मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए वृहद रूप
से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी/जिला
निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व
कर्मियों द्वारा निकाली गयी बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 12 मई को लोगो को अधिक से अधिक संख्या पर
बूथ तक लाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यह रैली विधानसभा सदर एवं
मल्हनी के बूथांे पर जाकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करेगी।
इस
अवसर पर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी वित्त एवं राजस्व आर पी मिश्र, उप
जिलाधिकारी मंगलेश दूबे, तहसीलदार ज्ञानेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार मानदाता
सिंह आदि उपस्थित रहे।