भाजपा ने जारी किया प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, जौनपुर के लोगो की धड़कने बढ़ी

जौनपुर। 16 अप्रैल से नामाकंन शुरू होने वाला है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामाकंन कराना का पूरा बदोबस्त कर दिया है। उधर गठबंधन और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। बीजेपी ने अपना पत्ता नही खोला है। भाजपा के प्रत्याशी घोषित न होने से पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओ समेत विपक्षी पार्टियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। भाजपा प्रत्याशी का जनता इस कदर इंतजार कर रही है जैसे मतगणना के दरम्यान लोगो के परिणाम को लेकर रहता है। आज भारतीय जनता पार्टी ने एक और लिस्ट जारी किया है लेकिन उसमें यूपी के किसी भी लोकसभा क्षेत्र का नाम नही है।

भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए 6 और उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए। इस लिस्ट में हरियाणा की 2, मध्यप्रदेश की 3 और राजस्थान की 1 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। हिसार  हरियाणा से बृजेंद्र सिंह, रोहतक, हरियाणा से अरविंद शर्मा , खजुराहो, मप्र से विष्णु दत्त शर्मा , रतलाम मप्र से जीएस डामोर, धार, मप्र से छत्तर सिंह दरबार , दौसा राजस्थान से जसकौर मीणा को टिकट दिया गया है।
राजस्थान की सभी 25 सीटों पर उम्मीदवार घोषित 
भाजपा राजस्थान की 24 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर चुकी थी। लेकिन दौसा सीट पर पेंच फंसा था। इस सीट से रिटायर्ड आईएएस व सूचना आयुक्त चंद्र मोहन मीणा, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी भी उम्मीदवारी पेश कर रही थीं। लेकिन पार्टी ने जसकौर मीणा पर भरोसा जताया। वे 1999 में भी सांसद रहीं हैं। 2003 में मानव संसाधन राज्यमंत्री भी रहीं।

Related

news 6636849011589385058

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item