कायस्थ महासभा युवा कमेटी का हुआ गठन
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_922.html
जौनपुर।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा जिलाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने
जिलाध्यक्ष निलमडी श्रीवास्तव व जिला महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया
से विचार-विमर्श करके युवा जिला टीम का गठन कर लिया। चुनाव को लेकर हुई
बैठक में की गयी घोषणा के अनुसार अमित श्रीवास्तव अध्यक्ष, बृजेश महासचिव,
सुलभ महामंत्री, बनाये गये। इसके अलावा तुषार, राजेश उपाध्यक्ष, मयंक,
हितेश, मृदुल, अंकित, राज को मंत्री एवं आलोक को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इस अवसर पर निलमडी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी
अंकित श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।