ईवीएम का निरीक्षण किया
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_92.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने जिला निर्वाचन कार्यालय पर रखे वीवीपैट एवं ईवीएम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी रामदरश यादव को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय के मुख्य गेट पर एक अन्य सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चित करे, जिससे कार्यालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान हो सके इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी वीवी पैट एवं ईवीएम हेतु लगाई गयी है उन सभी के पहचान पत्र बनवाये जाय बिन पहचान पत्र वाला कोई भी व्यक्ति अन्दर प्रवेश न कर सके।