कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई बीएड की प्रवेश परीक्षा

 जौनपुर।  जिले में सोमवार को बीएड की प्रवेश परीक्षा 64 केंद्रों पर कराई गई। इसमें करीब 32 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना था। इसमें से तीन हजार 95 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई।
विश्वविद्यालय परिसर के तीन समेत जिले 64 केंद्रों पर परीक्षा संपंन्न हुई। परीक्षा में 32 हजार 69 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा दो पालियों सुबह दस से एक बजे व दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर के दायरे में समस्त स्टेशनरी, फोटो कापी की दुकान तथा साइबर कैफे को बंद रखा गया। वहीं अव्यवस्था का आलम यह रहा कि सिद्दीकपुर के समीप एक कालेज में अभ्यर्थियों को टेंट में बैठाकर परीक्षा दिलाई गई। जिसकी खूब चर्चा रही। दोनों पालियों में शहर के बाहर बने केंद्रों पर भीड़ रही। जिससे उधर से गुजरने पर लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। अपर जिलाधिकारी(भू-राजस्व) सुनील कुमार वर्मा को गोमती नदी के दक्षिणी भाग एवं डीडीसी बच्चेलाल मौर्या को गोमती नदी के उत्तरी भाग में स्थित परीक्षा केंद्रों पर जोनल मजिस्टेऊट बनाया गया है जो परीक्षा के दौरान निरंतर भ्रमणशील रहकर शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट रमेश प्रसाद मिश्र को परीक्षा का नगर प्रभारी नियुक्त किया गया।

Related

news 894430009413696788

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item