बारिश व आंधी ने किसानों की बढ़ा दी चिंता

जौनपुर। किसानों की किस्मत में कुदरत की मार आ गयी है। कभी सूखा तो कभी बिन मौसम बारिश और आंधी किसानों के लिये मुसीबत बनी हुई है। अभी हाल ही की बात करें तो बिन मौसम बारिश व आंधी चली जिससे भले ही मौसम सुहावना हो गया हो लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गयी। बताते चलें कि किसानों के खेतों में गेहूं की फसल कटी पड़ी है। किसान बड़ी उम्मीद से उसे धूप में सूखाने के बाद उससे गेहूं निकालने में लगे हैं लेकिन विगत दिवस अचानक मौसम ने करवट ले ली। इसे देख किसान परेशान हो उठा जो आनन-फानन में गेहूं की फसल कतराना शुरू कर दिया लेकिन देखते ही देखते देर शाम आंधी चलने लगी और बारिश भी होने लगी। इससे खेतों में पड़ी फसल जहां उड़कर बिखरने लगी, वहीं गीली भी हो गयी। किसानों की मुसीबत अभी यही नहीं थमी, क्योंकि देर रात्रि गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश भी हो गयी जिससे किसान अब फसल कतराने से परेशान हो गया। देखा गया कि किसान अलसुबह खेतों पर पहुंच गया जो इधर-उधर पड़ी गेहूं की बालों को उठाकर एकत्रित किया। वहीं उसे अब चिंता सता रही है कि कहीं मौसम यदि इसी प्रकार रहा तो वह गेंहूं की फसल कैसे घर ले जायेगा।

Related

news 2175404617154267979

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item