मुंबई एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर समेत पांच पर मुकदमा

 जौनपुर।  अदालत ने मुंबई एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर समेत पांच पर धोखाधड़ी व जालसाजी मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। मंगलवार को पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी सहित विभिन्न आरोपों का मुकदमा दर्ज कर लिया।
लाइन बाजार थाना के जेसीज चौराहा स्थित शारदा मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी इन्द्र बहादुर सिंह ने कोर्ट में धारा 156(3)के तहत शिकायत दर्ज कराया था कि लखनऊ में माउंट लिटेरा जी स्कूल खोलने के लिए मुंबई एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर ए.कुमार, डा.मनीष अग्रवाल, डा. संगीता पंडित, पार्कर एडिशनल डायरेक्टर नंदिता अग्रवाल, एजुकेशन ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट व उनके मेली मददगार लोगों से बातचीत की। विश्वास करके 31 जुलाई 2013 को यूबीआई का 20 लाख रुपए का चेक दे दिया। जिसका भुगतान आरोपितों ने बैंक से ले लिया। आरोपित आपस में साजिश षडयंत्र करके वादी से कई कागजातों पर हस्ताक्षर कराकर 20 लाख रुपये ले लिए और काम नहीं किया। थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक ने दरखास्त के बावजूद कोई सुनवाई नहीं किया तब वादी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Related

news 3814950347345395860

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item