छोटे बच्चों को लू से बचाए
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_904.html
जौनपुर। गर्मी के मौसम में अभिभावकों को शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए। बच्चे बहुत ही सेंसेटिव होते हैं। वे आसानी से लू की चपेट में आ जाते हैं। गर्मियों में बच्चों की पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है और डि-हाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं। इससे बचाव के लिए लिए तरल पेय पदार्थों का प्रयोग बेहतर होता है। खासकर फलों का जूस, छाछ व तरबूज का सेवन ज्यादे फायदेमंद है। इसके अलावा ग्लिसरीन युक्त साबुन से दिन में दो बार जरूर स्नान कराएं तथा घमौरी नाशक पाउडर का प्रयोग करें। एलर्जी से बचाव के लिए धूल व गंदगी से बचाएं। नवजात शिशुओं को बोतल का दूध न पिलाएं, पानी उबाल कर दें। ऐसा कहना है बच्चों के चिकित्सक का।