जौनपुर। केराकत ब्लॉक के देवराई, बम्बबावन, बेहरा, भीतरी, ग्राम,पंचायत में महिला चेतना समिति व मनरेगा संगठन के नेतृत्व में प्रेरणा कला मंच के साथियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया तथा इसके साथ ही सही प्रत्याशी का चुनाव करने व अपनी मांगों को पार्टी प्रत्यशियों या प्रतिनिधियों के समक्ष रखने व उस पर उनके प्रतिक्रिया ले। इस दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी पर्चा वितरण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से लोक चेतना समिति के अनिल, शीला, सरिता,ज्योति व दीपमाला समेत सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही।