कन्या पूजन के साथ मैहर मन्दिर में हुआ रामलला जन्मोत्सव
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_887.html
जौनपुर।
नगर के परमानतपुर स्थित श्री मां शारदा शक्तिपीठ मैहर वाली मंदिर में
प्रातः मां का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद कलश पूजन प्रारम्भ के साथ
मां के दिव्य दर्शन हेतु श्रद्धालुजन की भीड़ जनपद ही नहीं, प्रवेशी जनपदों
से कतारबद्ध हो गयी जो जयकारा लगाते हुये दर्शन के लिये आगे बढ़ते रहे।
मंदिर में नवरात्र के नवमी के दिन देवी कलश एवं हवन पूजन के बाद कन्या देवी
रूपी नौ कन्याओं व बाल रूपी हनुमान जी को खीर-पूरी खिलाकर 9 देवियों व
हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त करके भक्तों द्वारा भारी भीड़ व घण्टों की
गूंज से पूरा मंदिर भक्तिमय हो गया। रामनवमी पर राम दरबार में मध्याह्न 12
बजे मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी का जन्मोत्सव मनाया गया
जहां सोहर आदि से पूरा वातावरण राममय हो गया। मंनिदर के महन्थ सूर्य प्रकाश
जायसवाल ने इस दौरान राष्ट्रीय सिख संगत सह संगठन मंत्री सरदार जसवीर
सिंह, नारायण दास, नीतू सिंह, त्यागी, सुशील यादव को सम्मानित किया गया। इस
अवसर पर संतोष त्रिपाठी प्रज्ञा प्रवाह, रविकान्त जायसवाल, शेखर गुप्ता,
गौरव जायसवाल, अजय जायसवाल, नीतिन जायसवाल, पवन जायसवाल सति तमाम लोग
उपस्थित रहे।