गोमांस के साथ दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_884.html
जौनपुर। खेतासराय थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोमांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसआई राजेश कुमार दूबे व हेड कास्टेबिल राम चन्द्र यादव कस्बा खेतासराय चैराहे पर वाहन चंेकिग कर रहे थे कि शाहगंज की तरफ से एक सफेद रंग की गाडी टीयूवाई -300 यूपी 50 बीके -0478 आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर जौनपुर की तरफ भागने लगा। शक होने पर पीछा करके थाना गेट के सामने लगे बैरियर के पास पकड़ लिया गया। उक्त गाड़ी की तलाशी ली गयी तो पीछे डिग्गी मे करीब 3 कुन्तल गोमांस बरामद हुआ। व दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना पर गोबध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आजम खान पुत्र अली हसन खान निवासी अरनौला थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ , शहजाद अनवर पुत्र जावेद आलम निवासी अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर का चालान न्यायालय भेजा गया।