गड्ढे में गिरे बछड़े को सुरक्षित निकाला बाहर
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_873.html
जौनपुर।
सिरकोनी क्षेत्र के कजगांव स्थित राजेपुर गांव में दो दिनों से गड्ढे में
गिरे एक बछड़े को भासपा नेता राहुल सिंह ने सुरक्षित बाहर निकाला।
क्षेत्र
के राजेपुर गांव में एक गड्ढे रूप तालाब में दो दिन पहले एक बछड़ा गिर
गया। बछड़ा दो दिनों से उक्त गड्ढे में पड़ा हुआ था। जानकारी होने पर भासपा
नेता राहुल सिंह सोलंकी मौके पर पहुंच गए और खुद गड्ढे में कूदकर बछड़े को
बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने सहयोग किया। इस कार्य को
क्षेत्र के लोगों ने प्रसंशा किया।