फर्जी तरीके से प्रधानाचार्य को कार्यभार ग्रहण कराया

जौनपुर। जिले के श्री गणेश राम इण्टर कालेज बटाऊबीर शाहपुर में प्रधानाचार्य को कार्यभार ग्रहण कराने में असंवैधानिक तरीका अपनाये जाने का आरोप लगाते हुए  विद्यालय के प्रबन्धक ने जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत करते हुए उसे निरस्त करने की मांग किया है। उक्त विद्यालय के प्रबन्धक महन्थराज यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रधानाचार्य अमर देव यादव बीते 31 मार्च को सेवा निवृत्त हो गये नियमानुसार विद्यालय के वरिष्ठतक प्रवक्ता अनिल कुमार को कार्यभार ग्रहण कराया जाना था परन्तु विद्यालय के सेवा निवृत्त प्रधानार्य विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए। जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार प्रबन्ध समिति के कुछ सदस्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में विद्यालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता अनिल कुमार को सौप दिया गया। एक अप्रैल को विद्यालय खुलने पर पता चला कि सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य अमर देव यादव एवं उप प्रबन्धक हीरा लाल वर्मा ने कूटरचित तरीके से सुरेन्द्र प्रताप यादव कनिष्ट प्रवक्ता को प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण करवा दिया। जो नियम विरूद्ध है। यदि सुरेन्द्र प्रताप यादव के कार्यवाहक प्रधानाचार्य की पत्रावली कार्यालय भेजी जाती है तो उसे निरस्त माना जाय।

Related

news 1415737379847177038

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item