एटीएम से जालसाज करने वालों का आतंक बरकरार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_866.html
जौनपुर।
एटीएम से जालसाज करने वालों द्वारा लोगों को आये दिन शिकार बना दिया जा
रहा है। इसी क्रम में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गड़उर निवासी
लक्ष्मीशंकर के साथ जालसाजी कर दी गयी। थाने पर दी गयी तहरीर के अनुसार
पीड़ित बीते 18 अप्रैल को पैसा निकालने के लिये यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
सिद्दीकपुर गया। वहां एक व्यक्ति ने इधर-उधर की बात करके पीड़ित का एटीएम
कार्ड बदल लिया जिसके कुछ देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर 45 हजार रूपये निकल
जाने का मैसेज आया। बैंक जाने पर पता चला कि उनके एटीएम कार्ड के माध्यम से
45 हजार रूपया निकाला गया है। अपने को ठगा महसूस करते हुये पीड़ित ने थाने
पर लिखित तहरीर दिया जिस पर पुलिसिया कार्यवाही चल रही है।