ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर , दो की मौत

जौनपुर।  वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के उचौरा गांव के पास रविवार की देर रात ऑटो रिक्शा को टक्कर मारते हुए ट्रक सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे में ऑटो रिक्शा चालक समेत दो की मौत हो गई। चालक ने मौके पर जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ा।
बक्शा थाना क्षेत्र के काजी नेवादा गांव निवासी अखिलेश निषाद रात्रि में ऑटो लेकर जौनपुर से नौपेड़वा आ रहा था। ऑटो में थाना क्षेत्र के बेलापार गांव का सुभाष प्रजापति भी सवार था। शंभूगंज बाजार के समीप उचौरा गांव में विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मारता हुआ सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे में सुभाष प्रजापित की मौके पर ही मौत हो गई। चालक अखिलेश निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक के खड्ड में पलटने से खलासी निवासी जाहिद खां निवासी रैपरा थाना फरीदपुर, जिला बरेली उसी में फंस गया। ट्रक चालक भाग गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविद यादव और उनके सहयोगियों ने ट्रक में फंसे घायल खलासी को निकाला। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह ऑटो चालक अखिलेश निषाद ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related

news 3362494405540005506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item