समय से नही पहुंची एम्बुलेन्स, अधेड़ की मौत

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली के पीछे बड़ी मस्जिद के समीप कल देर रात तड़प रहे एक अधेड़ को राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला मुख्यालय जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बताते है कि कोतवाली के पीछे पोखरे के पास सफेद बनियान व कत्थई रंग का अण्डर वीयद पहने 48 वर्षीय अज्ञात अधेड़ को तड़पता देखकर उधर से गुजर रहे सबरहद रसूलपुर गांव निवासी अफजल खान ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। लेकिन किसी जिम्मेदार के न पहुंचने पर वह स्वयं अपनी कार में लेकर उसे  राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। एम्बुलेंस को सूचना देने के घंटेभर बाद भी नही पहुंचने पर अफजल पुनः अपनी कार में लेकर जिला चिकित्सालय की ओर रवाना हो गये लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शव की पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यदि समय से पुलिस और एम्बुलेन्स मौके पर पहुं्रची होती तो हो सकता है पीड़ित की जान बच सकती थी।

Related

news 1045366394541493002

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item