आस्था और विश्वास का केन्द्र बना अंबा धाम

जौनपुर। जिले के अंबा धाम बसरही श्रद्धालुओं के आस्था और विश्वास का केन्द्र बन गया है। यूं तो मंदिर का निर्माण 1988 में शुरू हुआ था लेकिन अनवरत निर्माण कार्य चलने के बावजूद 12 साल बाद पूर्ण रूप से तैयार हुआ। राम बहादुर शर्मा और लाल बहादुर शर्मा द्वारा अप्रैल 2000 में वैदिक परंपरा अनुसार प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। सुजान गंज-बदला पुर मार्ग पर स्थित धाम पर आने-जाने के लिए बराबर साधन मिलते रहते हैं। वैसे भी आते-जाते लोग मां का दर्शन पूजन करते हैं। दक्षिण भारतीय शैली मे बने इस मंदिर की ख्याति दिन दूनी रात चैगुनी की गति से बढती गयी। आज स्थिति यह है कि पास-पड़ोस के कई जिलों के दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहता है। लोगों को ऐसा विश्वास है कि मां के दरबार में आस्था और विश्वास के साथ की गई मन्नतें अवश्य पूरी होती है। मंदिर परिसर मे ही गणेश जी और हनुमान जी की भी मूर्ति स्थापित की गई है। मन्दिर के प्रबन्धक बताते हैं कि दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाता है। नवरात्र के समापन पर हवन के बाद महाप्रसाद के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिसमें श्रद्धालुओं का भारी संख्या मे जमावड़ा होता है। प्रतिदिन सुबह और शाम मां की आरती होती है। आरती के समय भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है।एक बजे से दो बजे तक मंदिर का पट बंद हो जाता है ताकि मंदिर परिसर की साफ सफाई की जा सके। दर्शन-पूजन में भक्तों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाता है।

Related

news 2929069003711608360

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item