चौथे दिन मां कूष्मांडा देवी की आराधना

जौनपुर । वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन मंगलावार को मां कूष्मांडा देवी की आराधना की गईं। शीतला धाम चैकिया, मैहर धाम परमानतपुर और सिद्ध पीठ मां दक्षिणा काली मंदिर में भक्तजनों की भारी भीड़ रही। यहां हर कोई देवी के दर्शन को बेताब दिखा। कतार में खड़े भक्त जयकारे लगा रहे थे तो धाम क्षेत्र में बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी। जैसे गीतों से वहां का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ था। नवरात्र का उत्साह भक्तों में देखने को मिल रहा है। भक्त भोर से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना को पहुंच रहे हैं। पूर्वांचल में आस्था का केंद्र मां शीतला धाम चैकिया धाम में भोर से ही भक्तजन कतार में लगे नजर आए। भोर साढ़े चार बजे मां की होने वाली मंगला आरती में शामिल होने के लिए दूर-दूर से दर्शनार्थी आए हुए थे। घंट-घड़ियालों से पूरा धाम क्षेत्र गूंजायमान हो रहा था। पुजारी शिव कुमार पंडा ने आरती के बाद मुख्य कपाट खोला तो मां दर्शन-पूजन करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। दर्शनार्थी दिन भर घंट, घड़ियाल बजाते हुए कड़ाही कर मां को हलवा, पूड़ी, नारियल, चुनरी का चढ़ावा चढ़ाने में लगे रहे। भारी संख्या में भक्त यहां से मां की आराधना करने के बाद विंध्य धाम को रवाना हुए, क्योंकि मान्यता है कि यहां से पूजन अर्चन के बाद वहां जाने वालों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसी तरह मैहर धाम परमानतपुर में प्रातःकाल मां का भव्य श्रृंगार किया गया। मां के दिव्य रुप का दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ देर शाम तक लगी रही। जीवन की हर परेशानियों से मुक्ति पाने हेतु श्रद्धालुओं ने नारियल-चुनरी, माला-फूल व कड़ाही चढ़ाते दिखे। आचार्यों ने बताया कि श्री दुर्गा के चतुर्थ रूप श्री कूष्मांडा हैं। अपने उदर से ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्मांडा देवी के नाम से पुकारा जाता है। नवरात्रि के चतुर्थ दिन इनकी पूजा और आराधना की जाती है। श्री कूष्मांडा की उपासना से भक्तों के समस्त रोग-शोक नष्ट हो जाते हैं। इनकी आराधना से मनुष्य त्रिविध ताप से मुक्त होता है। मां कूष्मांडा सदैव अपने भक्तों पर कृपा दृष्टि रखती है। इनकी पूजा आराधना से हृदय को शांति एवं लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं। इसी तरह राजेश्वरी काली मां मंदिर सरोखनपुर, मैहर देवी हंकारपुर, वैष्णो देवी हरिदासपट्टी, शक्ति धाम छाछो में सुबह-शाम भक्तों द्वारा दर्शन पूजन किया गया।

Related

news 1632993227319526912

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item