पिछड़ों व दलितों को आबादी के अनुसार मिले आरक्षणः शर्मा

जौनपुर। कर्पूरी ठाकुर सेना (केटीए) के प्रदेश अध्यक्ष नमःनाथ शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अति पिछड़े व दलितों की महत्वपूर्ण भूमिका है लेकिन किसी भी पार्टी द्वारा इन्हें कभी भी उचित प्रतिनिधित्व एवं सम्मान नहीं दिया गया। अलीगंज स्थित संगठन के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये उन्हंोंने कहा कि आरक्षण लागू होने के बाद भी इन जातियों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व से वंचित रखा गया। आज जब सरकार व उच्चतम न्यायालय भी आरक्षण के 50 प्रतिशत सीमा के ऊपर सवर्ण आरक्षण को स्वीकृति दे चुके हैं तो केटीएस मांग करता है कि अति पिछड़ी व दलित जातियों को उनकी आबादी के अनुसार आरक्षण दिया जाय। उन्होंने कहा कि केटीएस अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से अति पिछड़ों व दलितों में डा. अम्बेडकर, डा. लोहिया व कर्पूरी ठाकुर के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने और हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं का आह्वान किया जाता है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. अनिल शर्मा व संचालन जिला महामंत्री रमाकांत शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव गोपाल ठाकुर, राजमूरत एडवोकेट, पन्ना लाल शर्मा, अंजय कन्नौजिया, श्रीकांत प्रजापति, बृजेश माली, दीपक चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित  रहे।

Related

news 1823417206380513685

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item