दो वांरटी सहित चार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_827.html
जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा दो वांरटी गिरफ्तार किये गये है जबकि अन्य दो थानों की पुलिस ने षराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा वारंटी पंकज कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी बंजारेपुर थाना गौराबादशाहपुर व वारंटी अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम बंजारेपुर थाना गौराबादशाहपुरको गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार थाना केराकत पुलिस द्वारा प्रमोद कुमार पुत्र पखंडी निवासी ग्राम रामपुर थाना केराकत जौनपुर को 125 शीशी अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना सरपतहां पुलिस द्वारा प्रमोद प्रजापति पुत्र रविन्द्र प्रजापति ग्राम नयसारा थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।