आप का एक मत कीमती है : उषा सिंह

 जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी  के आह्वान पर "मतदाता जागरुकता अभियान" के अंतर्गत चुनावी पाठशाला का आयोजन इंग्लिश मीडियम प्रा0 वि0 चकताली  सिरकोनी में आयोजित की गयी । इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के सभी नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना था । इस मौके पर बोलते हुए सिरकोनी ब्लॉक के अध्यक्ष  संजीव सिंह ने कहा कि इस बार चकताली से शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए 12 मई को आप सभी कार्य छोड़कर मतदान अवश्य करे । प्रधानाध्यापिका उषा सिंह ने सभी ग्राम वासियों से अपील किया कि आप का एक मत कीमती है सभी कार्य छोड़कर मतदान के इस पर्व में अवश्य प्रतिभाग करे एवम एक सशक्त सरकार बनाये जो देश हित में कार्य करे।  नोटा के प्रयोग से बचे । सुधीर सिंह ने सभी गांव वासियों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की । एन पी आर सी  स्निध सिंह  ने सभी को नोट का प्रयोग न करने की अपील की ।  ग्रामप्रधान पुत्र अनिल यादव ने सभी ग्राम वासियो को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए , सभी के प्रति धन्यबाद ज्ञापित किया ।
   इस मौके पर प्रधान पुत्र अनिल यादव , एस एम सी अध्यक्ष रीता देवी , उपाध्यक्ष लालचंद यादव , सिरकोनी ब्लॉक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव सिंह , महामंत्री राकेश पांडेय , धर्मेंद्र यादव , सौरभ यादव , कपिलदेव यादव , सकलदेव यादव , श्यामदेव यादव , कृपाशंकर यादव , आगन  बॉडी कार्यकर्ती आरती यादव , सहायक अध्यपिका रंजना तिवारी , शिप्रा सिंह , आशा देवी , मीना देवी , रीना , इंदा देवीएवम अन्यान्य गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । *प्रधानाध्यापिका डॉ उषा सिंह ने आए हुए सभी गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार ब्यक्त किया।

Related

news 782421736945089975

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item