मारपीट में महिला समेत चार घायल
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_816.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गोधुआ में
सोमवार को शाम करीब छः बजे जमीनी विवाद को लेकर हुए पड़ोसी से विवाद में
हुई मारपीट में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते है कि
थाना क्षेत्र के ग्राम गोधूआ निवासी महेश पुत्र जय प्रकाश उम्र 36 वर्ष,
सरिता पत्नी महेश 32 वर्ष, व दूसरे पक्ष से सुनीता पत्नी मेवालाल 30 वर्ष,
मंगला प्रसाद 58 वर्ष का सोमवार को शाम करीब छः बजे जमीनी विवाद को लेकर
पड़ोसी से विवाद हो गया। जिसमें हुई दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडों से
मारपीट में महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । उनके परिजनो ने
सभी घायलों को पीएचसी मुंगराबादशाहपुर ले आकर भर्ती कराया। जहां
चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है।