मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए नौकरी छोड़कर खून पसीना बहा रही है मां-बेटी

जौनपुर। सपा के एक कद्दावर नेता के चंगुल अपनी जमीन वापस लेने के लिए संघर्षो से चर्चाओ में आज मां बेटी अपनी जीत के बाद भाजपा का दामन थामने के बाद मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए खून पसीना बहा रही है। पार्टी के निर्देश पर प्रदेश भर में हो कार्यक्रमों,रैलियों में भाग ले रही है, साथ में केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओ को जनता को बता रही है।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मरदानपुर मोहल्ले के निवासी उषा मौर्या का पचहटिया गांव में स्थित 65 विस्सा कीमती जमीन पर सन् 2013 में तत्तकालीन सपा सरकार के एक कद्दावर नेता ने कब्जा कर लिया था। अपनी जमीन वापस लेने के लिए उषा मौर्या अपनी बेटी उजाला के साथ मोर्चा खोल दिया। मां बेटी एसडीएम कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी साथ ही सड़क पर उतरकर आन्दोलन किया। कोर्ट से आदेश होने के बाद भी जिला प्रशासन उसकी जमीन को वापस नही दिलायी।
फाइल फोटो : जमीन वापस मिलने के बाद खेत में ट्रैक्टर चलती उजाला , साथ में माँ उषा मौर्या
  2017 विधानसभा चुनाव में यूपी में भाजपा सरकार बनते ही जिला प्रशासन ने उसकी जमीन वापस दिला दिया। जमीन मिलते ही मां बेटी को भगवा रंग भा गया। नगर निकाय चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने उषा और उजाला को भाजपा की सदस्यता दिलाया। कमल निशान वाला झण्डा थामने के बाद चुनाव में दोनो ने जमकर चुनाव प्रचार किया। उसके बाद पार्टी ने भरोषा करके उषा मौर्या ने महिला मोर्चा का प्रदेश मंत्री बना दिया। मां बेटी पार्टी के निर्देश पर प्रदेश भर हो रहे संगठन के कार्यक्रमो और रैलियों में भाग ले रही है।
आपको बताता चलू कि उषा मौर्या एक प्राईवेट डिग्री कालेज में शिक्षिका थी साथ ही एक कोचिंग चलाती थी। राजनीति में कदम रखने के बाद उषा ने नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है कोचिंग शिक्षको के सहारे छोड़ दिया है। मां बेटी का बस एक ही मकसद है कि मोदी फिर से पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने।

Related

news 6406965997959480253

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item