अधिवक्ता ने दी आत्मदाह की धमकी , प्रशासन के हाथ पांव फूले
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_797.html

मोलनापुर गांव निवासी अधिवक्ता अवनींद्र दूबे की घिसुआखास में भूमिधरी आराजी है। अधिवक्ता का आरोप है दीवानी न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षी ने बुधवार की रात कब्जा करने की मंशा से भवन निर्माण शुरू कर दिया। सूचना दिए जाने पर कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने सहयोगियों सहित पहुंचकर आरोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं के गुरुवार को तहसील परिसर में हंगामा करने पर मौके पर जाकर निर्माण कार्य रोक दिया। किसी अधिवक्ता के जमानत की पैरवी न करने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आरोपित राजू से निर्माण न करने का हलफनामा लेकर सशर्त जमानत मंजूर कर ली।