अधिवक्ता ने दी आत्मदाह की धमकी , प्रशासन के हाथ पांव फूले

मछलीशहर (जौनपुर): न्यायालय के स्थगनादेश व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप के बाद भी पुलिस के निर्माण कार्य न रोकने से क्षुब्ध अधिवक्ता ने आत्मदाह की धमकी दे दी। इससे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जुलूस निकालकर तहसील परिसर में नारेबाजी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का किया घेराव किया। पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।
मोलनापुर गांव निवासी अधिवक्ता अवनींद्र दूबे की घिसुआखास में भूमिधरी आराजी है। अधिवक्ता का आरोप है दीवानी न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षी ने बुधवार की रात कब्जा करने की मंशा से भवन निर्माण शुरू कर दिया। सूचना दिए जाने पर कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने सहयोगियों सहित पहुंचकर आरोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं के गुरुवार को तहसील परिसर में हंगामा करने पर मौके पर जाकर निर्माण कार्य रोक दिया। किसी अधिवक्ता के जमानत की पैरवी न करने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आरोपित राजू से निर्माण न करने का हलफनामा लेकर सशर्त जमानत मंजूर कर ली।

Related

news 1481704576557019592

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item