अम्बेडकर प्रतिमा टूटी देख ग्रामीण हुए आक्रोशित,लगाया जाम

मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कटाहित गाव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के दो दिन पूर्व अराजकतत्वों द्वारा अम्बेडकर प्रतिमा को तोड़ दिया गया।प्रतिमा टूटने की खबर शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों को होते ही दलित समुदाय के संग अन्य ग्रामीण भी आक्रोशित होकर बरईपार मछलीशहर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे।घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया।मामले की जानकारी होते ही कोतवाल पर्व कुमार सिंह प्रतिमा के साथ मौके पर पहुंचक जाम खत्म करवाया और नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिए।जिसके बाद दलित समाज के लोग जमीन की पैमाइश करवाकर मूर्ति स्थापित करने की मांग करने लगे।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश ने लोगो की माग पर पैमाइश करवाकर मूर्ति स्थापित करवायी।
         बताते है कि उक्त गाव में ग्राम सभा की भूमि पर बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा लगभग डेढ़ दशक से स्थापित है ।बाबा साहब की मूर्ति को छाया में रखने के लिए छत बनाने का काम चल रहा है।गुरुवार की रात लगभग11बजे तक छत का साँचा बनाने का काम चलता रहा।इसके बाद जब कारीगर अपने घर चले गए तो किसी ने जाकर बाबा साहब की मूर्ति को तोड़ दिया।शुक्रवार को किसी ग्रामीण की नजर प्रतिमा पर पड़ी तो वह सन्न हो गया और प्रतिमा टूटने की जानकारी धीरे धीरे अन्य ग्रामीणों को हुई।जिसकी जानकारी होते ही लोग आक्रोशित हो गए और भीड़ विजयशंकर गौतम, राजबहादुर, मुकेश कुमार, विनोद कुमार जयशंकर, नरेंद्र कुमार ,सन्त लाल ,अमर बहादुर, नन्हकूराम , हरिनाथ यादव के नेतृत्व में बरईपार रोड पर पहुचकर घरना प्रदर्शन चक्का जाम करने लगे।जाम लगने की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई तो तत्काल कोतवाल पर्व कुमार अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ मौके पर पहुंचे और नई मूर्ति स्थापना की बात कहते हुए लोगो को शांत करवाकर जाम समाप्त करा दिया।इसके बाद भी दलित समाज के लोग मूर्ति स्थापित करने पर से मना कर दिये।उनका कहना था कि इससे पूर्व 2016 में तथा उसके चार वर्ष पहले भी प्रतिमा तोड़ी जा चुकी है।जिस भूमि पर मूर्ति स्थापित की गई हैं उसका सीमांकन किया जाय जिससे मूर्ति स्थल की बाउंड्री बनवाई जा सके।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश क्षेत्रधिकारी विजय सिंह ने अपनी उपस्थिति जमीन की पैमाइस करवाया कर मूर्ति स्थापित की गई।घटनास्थल पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर मछलीशहर सर्किल के चार थानों की फोर्स तैनात रही।

Related

news 3415379273997522041

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item