प्राथमिक विद्यालय जिवली में ’विज्ञान प्रदर्शनी एवं आर्ट गैलरी’ व वार्षिकोत्सव आयोजित
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_79.html
आजमगढ़।
जनपद के ठेकमा अन्तर्गत इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जिवली के
प्रांगण में ’उद्भव शीर्षक’ द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी और आर्ट गैलरी व
वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट
प्राचार्य अमरनाथ राय व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़
देवेन्द्र पाण्डेय रहे। विनोद राय प्रधानाचार्य ग्रामोदय इण्टर कालेज
गौराबादशाहपुर जौनपुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के समन्वयक आशुतोष
श्रीवास्तव प्रवक्ता डायट रहे तथा अन्य अतिथियों में प्रवक्ता डायट भावना
मिश्रा, पीसी राम खण्ड विकास अधिकारी ठेकमा, नागेन्द्र सिंह ग्राम विकास
अधिकारी जिवली, अतुल सिह, अनीता साइलेस, आशुतोष सिंह, संतोष सिह, विनोद
सिह, एलडीपी की टीम के यशवंत सिंह, प्रमोद दूबे रहे। प्रधानाध्यापक डा.
सदाशिव तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के उत्तरोत्तर
प्रगति में सामुदायिक सहभगिता के अन्तर्गत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने
वालों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये लोगों में विनय राय, केपी
राय, ललिता मिश्रा, अंकुर सिह, उपकारी त्रिपाठी हैं। इस मौके पर मुख्य
अतिथि ने कहा कि बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
व विज्ञान प्रदर्शनी एवं आर्ट गैलरी का कार्यक्रम बहुत ही उत्कृष्ट रहा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के बदलते स्वरूप को बेसिक
शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धि माना। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय
नागरिकों से आह्वान किया कि अपने 6 से 14 वर्ष तक के आयु के बच्चों का
प्रवेश सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अवश्य करायें। कार्यक्रम का संचालन
एबीआरसी हरिकेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर वेद प्रकाश, हरि प्रकाश, सविता
राय, सुरेश यादव, आशा राय, हरिकेश मिश्र, सुधांशु चौरसिया, विजय तिवारी,
विनीत राय, शिवकान्ति राय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में
कार्यक्रम आयोजक/प्रधानाध्यापक डा. सदाशिव तिवारी ने समस्त आगंतुकों के
प्रति आभार जताया।