एम्बुलेस के धक्के से अधेड की मौत

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली अन्तर्गत ग्राम छाछो निवासी एक अधेड़ की जौनपुर इलाहाबाद मार्ग पर चक्रमुबारकपुर गांव के समीपएम्बुलेस के धक्के से मौत हो गयी । बताते हैं कि ग्राम छाछो निवासी 48 वर्षीय उमाशंकर शुक्ला पुत्र श्रीनाथ शुक्ला   महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड मुंबई मे कर्मचारी थे। अपनी पुत्री खुशबू की 12 मई को होने वाली शादी मे शामिल होने घर आये हुए थे। मंगलवार को दस बजे वह मछलीशहर कस्बे मे साइकिल से शादी की खरीददारी करने आये थे। वापस लौटते समय ग्राम चक्रमुबारकपुर  मरी माॅई के पुल के समीप   अज्ञात एम्बुलेस की चपेट मे आ गये । संभवत घर की तरफ मुडने के दौरान तेज रफ्तार एम्बुलेस ने पीछे से धक्का मार दिया । उन्हें घायलावस्था मे नेशनल हाईवे अथाॅरिटी की गाड़ी ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी । उनके दो पुत्र और दो पुत्रियाँ है। एक तरफ जहाँ घर मे विवाह के कारण हर्षोल्लास का माहौल था वहीं अब मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related

news 8574430273162015290

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item