मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डॉक्टर उतरे सड़क पर

जौनपुर।  जनपद में 12 मई को होने वाले मतदान में लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, इसके लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के निकट से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा रैली निकाली गई। 
रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के पास से प्रारंभ होकर कोतवाली चौराहा, शाहीपुल ओलन्दगंज, रूहट्टा होते हुए पॉलिटेक्निक स्थित पार्क पर समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी 12 मई 2019 को होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान में बढ़-चढ़कर मतदान कर मजबूत लोकतंत्र बनाने में भागीदार बने। 12 मई को सारे काम छोड़कर पहले मतदान करें, फिर कोई काम करें। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा निर्णय लिया गया कि कल से उनके पर्चे पर एक मुहर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पर्चे पर मुहर लगाकर इसका शुभारंभ किया। 
इस अवसर पर डा0 ए.के. मिश्रा, डा0 अरविंद सिंह, डा0 क्षितिज शर्मा, डा0 बी.एस. उपाध्याय, डा0 आर.ए. मोरया, डा0 मधु शारदा, डा0 अजीत कपूर, डा0 कमर अब्बास, डा0 शकुंतला यादव, मधु सिंह, शाहिद अहमद सहित जिले के अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे। आभार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव ए0 जाफरी ने व्यक्त किया।

Related

news 2164773595835088416

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item