ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_77.html
जौनपुर। खेतासराय-खुटहन मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर खुदौली गाँव स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर सरिया ले जा रहा ट्रैक्टर रास्ते मे ओवर लोड होने के कारण असन्तुलित होकर पलट गया । जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत होगई तथा चालक सहित दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताते है कि खुदौली गाँव स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर खेतासराय की तरफ से एक ट्रैक्टर सरिया लाद कर लेजारहा था तभी खुदौली गाँव मे ओवर लोड होने के कारण ट्रैक्टर का इंजन ऊपर उठ गया और ट्रैक्टर असन्तुलित होकर पलट गया । जिसके नीचे दब कर बाराँकलाँ गाँव निवासी हरेन्द्रराम पुत्र रामचन्द्र 26 वर्ष व खुदौली गाँव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र राजनाथ 32 वर्ष तथा चालक साबिर उर्फ छोटू पुत्र कमरुद्दीन 20 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए राहगीरों की मदद से सभी घायलों को पीएचसी सोंधी लाया गया जहाँ पर स्तिथि नाजुक देखते हुए हरेन्द्रराम व हरिश्चन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ पर जिला अस्पताल लेजाते समय हरेन्द्रराम ने रास्ते मे दम तोड़ दिया उसकी रास्ते मे ही मौत होगई तथा हरिश्चन्द्र की स्तिथि गम्भीर बनी हुई है वह जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की छानबीन कर रही है।