आगलगी में छप्पर व तीन सायकिल जलकर खाक
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_755.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम
सुरजा का पूरा दान में मंगलवार को सुबह करीब छः बजे अज्ञात कारणों के चलते
छप्पर में अचानक आग लग गई।जिससे उसमे रक्खा सारा सामान जलकर खाक हो
गया।
बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजा का पूरा दान में मंगलवार को सुबह करीब छः बजे अज्ञात कारणों से फूलचंद्र के रिहायशी छप्पर में अचानक आग लग गयी ।जिससे उसमे रक्खा सारा सामान व तीन सायकिल जलकर खाक हो गई। भुक्तभोगी ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया फायर बिग्रेड जब तक मौके पर पहुंचती ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजा का पूरा दान में मंगलवार को सुबह करीब छः बजे अज्ञात कारणों से फूलचंद्र के रिहायशी छप्पर में अचानक आग लग गयी ।जिससे उसमे रक्खा सारा सामान व तीन सायकिल जलकर खाक हो गई। भुक्तभोगी ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया फायर बिग्रेड जब तक मौके पर पहुंचती ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।