झूठी लूट की सूचना पर किया गिरफ्तार

जौनपुर। जफराबाद थाने की पुलिस ने लूट की फर्जी देने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार कल रात में डायल 100   डी0एम0 चैहान पुत्र जगदम्बा चैहान निवासी ग्राम बैजाबाद थाना जफराबाद  द्वारा सूचना दी गयी की उससे कोई  मार-पीट कर उसका 15 हजार रुपया लूट लिया है। सूचना पर थाना जफराबाद पुलिस व 100 नम्बर पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुचकर जाँच किया पता चला कि  डीएम चैहान पुत्र जगदम्बा चैहान  निवासी बैजाबाद हौज छावनी पर ठेला लगाता है जिस पर पपड़ी,नमकीन आदि बेचता है। उसी गांव का मुन्ना चैहान उर्फ भोले चैहान प्रतिदिन उसके दुकान पर खाता-पिता था, उसी का 70 रु0 उधार था । जिसको लेकर उन दोनों के बीच में पैसे का विवाद   हो गया। उसके बाद मुन्ना चैहान उर्फ भोले अपने घर चला गया। फिर रात्रि में  डीएम चैहान ने यू0पी0 डायल-100 पर फोन करके सूचना दिया कि मेरा 15हजार  रु0 लूट लिया गया, जिस समय कालर द्वारा यूपी डायल-100 पर सूचना दिया उस समय वह पूरी तरह नशें में था। झूठी लूट की सूचना पर कार्यवाही करते उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं दोनों पक्षों का 151 द0प्र0सं0 के तहत चालान न्यायालय किया ।

Related

news 7200019966027742903

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item