गर्मी में सस्ते चश्मों का प्रयोग खतरनाक

 जौनपुर । मानव शरीर में सबसे महत्वपूर्ण नाजुक अंग आंख होती है। गर्मी बढ़ने पर धूप की किरणों से आंखों को संभाल कर रखना चाहिए। बाजारों में बिकने वाले सस्ते चश्मों के प्रयोग से आंखों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसकी सुरक्षा के लिए यूवी प्रोटेक्शन व पोलेराइज्ड चश्मों का ही प्रयोग किया जाना चाहिए। बाजारों में चश्मों का बाजार गर्म होने से बिक्री काफी बढ़ गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक सस्ते चश्मे का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ब्रांडेड व पोलेराइज्ड चश्मे ही आंखों के लिए आरामदायक होते हैं। इससे आंखों में जलन की समस्या नहीं होती है। यूवी प्रोटेक्शन वाले चश्मों का प्रयोग करने से धूप की किरणें व ओजोन परत से आंखों को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। इन अल्ट्रावाइलेट प्रोटेक्शन वाले चश्मों की कीमत 200 से 500 रुपये तक है। सस्ते चश्मों के प्रयोग से आंख लाल, दर्द होना, जलन की समस्या होती है। एलर्जी होने से बीमारी बढ़ गई है। ब्रांडेड चश्मों की बात करें तो रेबन, वेलोसिटी, ड्यूक, डालर, रेडबे, एैड ली के चश्में बाजारों में 300 से 5000 रुपये तक उपलब्ध है। चश्मों के विक्रेता   ने बताया कि लोगों को आंखों की सुरक्षा के लिए यूवी प्रोटेक्शन पोलेराइज्ड वाले चश्मों का ही प्रयोग करना चाहिए। सस्ते चश्मों के प्रयोग से बचना चाहिए। जिससे लोगों की आंखों का लाल व जलन होने की समस्या से बचा जा सके। नेत्र चिकित्सक   ने बताया कि धूप से आंख में खुजली, एलर्जी, पानी आना, जलन, लाल होना आदि शिकायतें बढ़ जाती हैं। सस्ते चश्मों के प्रयोग से अधिक समस्या होती है। लोगों को अधिकतर यूवी प्रोटेक्शन वाले काले चश्मों का प्रयोग करना चाहिए। गर्मी में धूप आंखों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में घर पहुंच कर ठंडे पानी से आंखों की धुलाई करें। धूप से बचने का प्रयास करें। अच्छे क्वालिटी के ब्रांडेड चश्मों का प्रयोग करना चाहिए। वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। चिकित्सक की सलाह पर ही दवाओं का उपयोग करें।

Related

news 7594870302739903413

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item