विद्या मन्दिर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित उड़ाया कागजात
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_734.html
जौनपुर।
जफराबाद थाना क्षेत्र के श्री निवास बालिका इण्टर कालेज गद्दीपुर कजगांव
में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी सहित जरूरी कागजात पार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने विद्यालय के मेन गेट का ताला
तोड़कर अन्दर आफिस के कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखे 20 हजार रूपये
नगदी सहित आवश्यक कागजात पार कर दिया। चोरी की जानकारी तब हुई जब सोमवार
को सुबह बड़े बाबू विद्यालय खोलने पहुंचे। टूटे ताले को देखकर वह अवाक रह
गये जो अंदर घुसकर देखे तो सारा माजरा समझ गये। इसकी जानकारी उन्होंने
विद्यालय के प्रबन्धक संतोष मिश्र को दिया जो मोके पर पहुंचकर पुलिस को
अवगत कराये। मौके पर पहुंची पुलिस सीसी टीवी से रात का वाक्या देखी एवं
लिखित सूचना पर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।