मई माह से बदल जायेगा न्यायालयों के चलने का समय
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_723.html
जौनपुर। जनपद
न्यायाधीश ने बताया कि माह मई एवं जून में इस जजशिप के
न्यायालयों/कार्यालयों का समय निर्धारण हेतु निर्गत माननीय उच्च न्यायालय
इलाहाबाद द्वारा यह निर्देशित किया गया था कि जनपद न्यायालयों के अधिवक्ता
संघ द्वारा माह मई एवं जून 2016 में न्यायालय समय 08.30 बजे से 02.30 बजे
किये जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया जाय, उन जनपद न्यायालयों में वर्ष 2016
एवं आगामी प्रत्येक वर्ष के माह मई एवं जून में न्यायालय/कार्यालय समय
निर्धारित किया जाय। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ का प्रस्ताव 22 अप्रैल
2019 इस आशय का प्राप्त हुआ है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 मई 2019
से 30 जून 2019 तक न्यायालय का समय 08.30 बजे से अपरान्ह 02.30 बजे तक
निर्धारित किया जाय। न्यायालय का समय प्रातः 08.30 बजे से अपरान्ह 02.30
बजे तक जिसके मध्य 11.30 बजे से 12.00 बजे तक लंच का समय होगा। कार्यालय का
समय प्रातः 08.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक, जिसके मध्य 11.30 बजे से
12.00 बजे तक लंच का समय होगा।