कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धर्मापुर में योग शिविर शुरू
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_710.html
जौनपुर।
भारत सहित विश्व के कोने-कोने में जीवन जीने की कला सिखाने वाली विधा योग
के क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक पक्षों का नियमित व निरन्तर अभ्यास किसी भी
व्यक्ति को नया मुकाम हासिल करा सकता है और जब बालिकाओं द्वारा बचपन से
आसन, व्यायाम, ध्यान व प्राणायामों का अभ्यास शुरू हो जाय तो यही विधा
उनमें छिपी प्रतिभाओं को निखारकर अन्तर्निहित शक्तियों का समुचित विकास
करता रहता है जिसमें सभी ज्ञानेन्द्रियों के साथ कर्मेन्द्रियों का बेहतर
सामंजस्य स्थापित होता है। इसी के चलते व्यक्ति शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य
की अनुभूति हमेशा करता रहता है। उक्त बातें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका
विद्यालय धर्मापुर की बालिकाओं के लिये आयोजित 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण
शिविर का शुभारम्भ करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा ने कही। इस
दौरान पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति व प्रशिक्षक
विनय योगी ने बालिकाओं को उनकी शक्ति व सामर्थ्य के अनुसार विविध प्रकार
के आसन, ध्यान व प्राणायामों का अभ्यास कराते हुये उनसे होने वाले लाभों को
बताया। इस अवसर पर वार्डेन शशिरानी श्रीवास्तव, सीता सिंह, रीना यादव,
रेखा गौतम, चन्द्रशेखर भास्कर, विनय यादव, एरम जाफरी, आयशा तहसीन, रंजना
यादव, अश्विनी चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।