जानी योग, कुश्ती व कराटे की बारीकी

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति ने वी लीड के अन्तर्गत 5वें दिन लेडी जेसी एण्ड जेसीआरटी वीक में योगा, कुश्ती, कराटे का आयोजन किया। सुशीला देवी मेमोरियल हास्पिटल में स्थित संस्थाध्यक्ष डा. मौलश्री चित्रवंशी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में योग प्रािक्षक वीरेन्द्र ने उपस्थित लोगों को योगा के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने तमाम आसनों के बारे में बताते हुये प्रत्येक का लाभ भी बताया। इसी दौरान कराटे कुश्ती के ब्लैक बेल्ट आनन्द वर्मा ने कराटे के बारे में बताया। साथ ही कहा कि यह सिर्फ मारपीट करने का माध्यम नहीं है, बल्कि एक तपस्या भी है। कार्यक्रम का संचालन मेघना वर्मा ने किया। इस अवसर पर उषा अग्रहरी, शुभलक्ष्मी, एकता मिलन, ममता गुप्ता, कमललता, माया गुप्ता, अलका गुप्ता, राधा गुप्ता, संगीता जायसवाल, उषा यादव, प्रतिमा, जेजे अध्यक्ष डा. प्रज्ञा चित्रवंशी आदि की उपस्थिति रही। अन्त में पूनम जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 8363553207966518090

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item