मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये पत्रकारों ने लिया संकल्प
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_690.html
जौनपुर।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ।
इस मौके पर श्री बंगारी ने कहा कि सभी लोग मतदाता सूची या वोटर हेल्पलाइन
एवं एनवीएसपी एप के माध्यम से अपना नाम देख लें। वोट वही दे सकेंगे जिनका
नाम मतदाता सूची में होगा। यदि आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो मतदाता
पर्ची के साथ पहचान पत्र के विकल्प के रूप में पासपोर्ट, ड्राइविंग
लाइसेंस, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों
द्वारा अपने कर्मचारियों का जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र,
बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के
अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड,
श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,
फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी
किये गये सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत
कर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने मीडिया से आह्वान किया कि मतदाता जागरुकता
अभियान में अपने स्तर से पूरा सहयोग करें जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत
बढ़ाया जा सके। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया कि 12 मई को सारे काम
छोड़ दें, सबसे पहले वोट दें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुनील
कन्नौजिया, रमेश चन्द्र यादव सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।