स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान रैली

जौनपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु फूलदेई शिव प्रसाद इण्टर कालेज पचोखर के बच्चों द्वारा न्याय पंचायत क्षेत्र पचोखर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करके क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा द्वारा की गयी जिसके बाद बच्चों ने क्षेत्र के सगरा माई, इन्दरिया, दक्षिण बस्ती, हरखपुर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करके विद्यालय पर वापस आ गये जहां रैली सभा के रूप में बदल गयी। इस दौरान बच्चों को अपने अभिभावकों सहित सम्बन्धित जनों को मतदान करने के लिये प्रेरित करने हेतु तमाम जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार/साहित्यकार डा. प्रमोद वाचस्पति व विशिष्ट अतिथि डा. आरपी विश्वकर्मा एवं ग्राम प्रधान विनय मिश्र रहे। सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। अन्त में प्रधानाचार्य राजेश मिश्र ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 318266684342119909

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item