जुआ खेल रहे नौ गिरफ्तार

जौनपुर। बक्शा थाने की पुलिस ने जुआ खेल रहे नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 43 हजार दो सौ रूपये बरामद किया है।  पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर  विनोद पुत्र रामकेवल निवासी ब्राह्णपुर थाना बक्शा , सुभाष पुत्र प्रेमचन्द निवासी शम्भूंगज बक्शा , करन यादव पुत्र राजपत यादव निवासी शम्भूगंज थाना बक्शा , गनेश पुत्र रघुनाथ निवासी बेलापार थाना बक्शा , अरविन्द पुत्र रामजश निवासी बीबीपुर थाना बक्शा , मेवाला पुत्र बाबूलाल निवासी सवंसा थाना बक्शा , सुनील पुत्र नन्हकू यादव निवासी विशेषरपुर थाना बक्शा , मनीराम पुत्र कामता यादव निवासी विशेषरपुर थाना बक्शा तथा अजय सिंह पुत्र बंशराज सिंह निवासी बसारतपुर थाना बक्शा को ग्राम चुरावनपुर रोड गडहा मे   गिरफ्तार किया गया । सभी  के कब्जे से तलाशी में 9200 रूपया व फड 34000 रूपया 43200 रूपये बरामद किया गया ।

Related

news 6260186717761789220

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item