
मुंबई। देश की जनता वर्तमान सरकार के असली चेहरे को पहचान चुकी है जुम्लेबाज़ी के
नाम पर देश की जनता को ठगने वाले लोगों की घर वापसी तय, अच्छे दिनों के
सपने दिखाने वाली सरकार के कार्यकाल में देश भर में भय भूख भ्रष्टाचार अपने
चरम पर है देश की जनता अचछे दिनों को छोड़कर पुराने दिनों का इंतेज़ार कर
रही है यह बातें बीती शाम आल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नदीम जावेद जी ने वेस्ट मुम्बई अंधेरी में कांग्रेस
पार्टी के प्रत्याशी श्री संजय निरुपम जी के समर्थन में आयोजित चुनावी
जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि देश की जनता आपसी सौहार्द
एवं भाईचारे में विश्वास रखती है जो सदियों पुरानी देश की विरासत रही है
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश के संविधान, लोकतंत्र
एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर जो हमले हुए हैं आज़ादी के बाद से पहले कभी
नहीं हुए, जनसभा में उमड़े जनसैलाब से आह्वान करते हुए कहा कि मुम्बई
उत्तर पश्चिम लोकसभा के विकास के लिए आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बचाए
रखने के लिए संजय निरुपम जी को लोकसभा पहुंचाना अतिआवश्यक है

इस अवसर पर मुख्य रूप से अशीष दुआ जी, aicc सचिव, प्रभारी मुंबई ,
संजय निरुपम प्रत्याशी उत्तर पश्चिम मुम्बई , इन्चार्ज मुम्बई, श्री अशोक
यादव जी, पूर्व विधायक, श्रीमती भावना जैन, सचिव अखिल भारतीय महिला
कांग्रेस ,और प्रो0 जावेद खान जी, आदि उपस्थित रहे,
रैली में उमड़ा जनसैलाब इस बात की तरफ़ इशारा कर रहा है कि संजय निरुपम जी एक इतिहासिक जीत दर्ज करेंगे,