मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकली रैली
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_67.html
मछलीशहर,जौनपुर। प्रशासन
ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों के साथ रैली
निकाली।प्राथमिक विद्यालय प्रथम और उर्दू माध्यम विद्यालय के बच्चों ने
बैनर और स्लोगन लिखी तख्ती के साथ रैली में भाग लिया।रैली को नायब तहसीलदार
कृष्णराज सिंह यादव तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने झंडी दिखाकर
रवाना किया।
मंगलवार को उक्त विद्यालय परिसर से हम भारत के भाग्य विधाता, हम बनेंगे जागरूक मतदाता, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,जैसे नारो को लगाते हुए बच्चों ने रैली निकाली।विद्यालय से निकल कर तहसील कार्यालय से होकर मंगलबाजार सब्जी मंडी होते हुए वापस विद्यालय लौट आए।रैली में उक्त के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रोहित यादव,शिवाकांत तिवारी, मुन्नीलाल, तहसील के वीरेंद्र चौधरी, कस्बा लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव के अलावा उक्त विद्यालयो के शिक्षक और प्रधानाध्यापक शामिल हुए।
मंगलवार को उक्त विद्यालय परिसर से हम भारत के भाग्य विधाता, हम बनेंगे जागरूक मतदाता, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,जैसे नारो को लगाते हुए बच्चों ने रैली निकाली।विद्यालय से निकल कर तहसील कार्यालय से होकर मंगलबाजार सब्जी मंडी होते हुए वापस विद्यालय लौट आए।रैली में उक्त के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रोहित यादव,शिवाकांत तिवारी, मुन्नीलाल, तहसील के वीरेंद्र चौधरी, कस्बा लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव के अलावा उक्त विद्यालयो के शिक्षक और प्रधानाध्यापक शामिल हुए।