इस पर्चे ने राजनीति में लाया भूचाल , साहेब बोले मुझे फसाने की रची गई साज़िश
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_664.html
जौनपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी चुनाव में सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने की अपील कर रहे है यह हम नही कह रहे है बल्कि कलेक्ट्रेट परिसर में फेंके गए ये पीले रंग के पर्चे बता रहे है । इस पर्चे में सीएमओ की तरफ से समाजवादी पार्टी समर्थित बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को सहयोग एवं समर्थन देने का अनुरोध किया गया है । इस पर्चे ने स्वास्थ्य विभाग में सनसनी फैला दिया है । सीएमओ ने आनन फानन में प्रेस वार्ता बुलाकर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि यह मेरे विरोधियो की एक साज़िश रची जा रही है । डॉ रामजी पांडेय ने कहा कि जब से मैंने कार्यभार संभाला है उसके बाद से ही विभाग के कई लोग मुझे हटाने का प्रयास किया जा रहा है । बीते नवम्बर माह में एक पक्ष द्वारा धरना प्रदर्शन कराया गया था उसमे कामयाबी नही मिला तो अब चुनाव के समय में यह घटिया कृत किया गया है । सीएमओ ने अज्ञात लोगो के खिलाफ लाइन बाजार थाने में तहरीर दिया है ।
मार्निंग वॉक को निकले कुछ संभ्रांत लोगों की नजर कलेक्ट्री कचहरी परिसर और आस-पास भारी संख्या में पड़े पंफलेट पर पड़ी। इसके मजमून में सीएमओ डा. रामजी पांडेय की तरफ से जिले के मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे सपा व बसपा के शासन में विकासोन्मुखी कार्यों को देखते हुए देश व समाजहित में लोकसभा चुनाव में सपा समर्थित बसपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर जिताएं। यह बात देखते ही देखते जंगल की आग की तरह फैल गई। पंफलेट किस प्रिटिग प्रेस में छपा है, इसका भी उल्लेख उस पर नहीं है। सरकारी महकमे खास तौर पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर भी खबरें प्रसारित होने लगीं। प्रकरण ने तूल पकड़ लिया। सीएमओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंफलेट को संलग्न कर लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी है।