जिला कारागार का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_642.html
जौनपुर । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष ओपी त्रिपाठी की अनुमति से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री एकता कुशवाहा द्वारा गतदिवस जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेलर संजय सिंह, जेल विजिटर लायर अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव व अमित कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। सचिव द्वारा महिला बैरक सहित प्रत्येक बैरक में जाकर बन्दियों के संवैधानिक अधिकारों एवं बन्दियों के अधिकार के सन्दर्भ में संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ किया गया एवं किसी भी प्रकार की विधिक सहायता वांछित होने पर जेल अधीक्षक के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त जानकारी प्रतिनियुक्त लिपिक जिला विकास सेवा प्राधिकरण रामजियावन ने दी।