पुल नही तो वोट नही का नारा लगाया
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_637.html
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के मई घाट पर पाँच दर्जन गांव के लोगो की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 15 सितंबर 2011 में तत्कालीन बसपा सरकार में 4 करोड़ 22 लाख की लागत से नाबार्ड वित्त पोषित योजना के अंतर्गत मई पसेवा मार्ग पर बसपा सरकार के मंत्री निसिमुद्दीन सिद्दीकी ने इस पुल की नींव रखी थी। जिसका समय भी 18 महीने निर्धारित किया गया था। लेकिन आज 9 साल बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य अधूरा है और काम पूरी तरह बंद है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्यक्त किया पुल नही तो वोट नहीं का लगाया नारा ।